लखनऊ। एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिड्रोंम ( एईएस) से पीडित दो बच्चे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती है। गंभीर हालत में यह बच्चे बस्ती व बहराइच से रेफर होकर यहंा इलाज कराने के लिए आये है आैर इनका इलाज किया जा रहा है। इनमें बस्ती से आयी बच्ची को तो किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती नहीं किया गया था।
बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विभाग में भर्ती प्रिया (12) को लगभग एक सप्ताह पहले झटके लगने के बाद बुखार आया था। स्थानीय डाक्टरों ने इलाज के दौरान बिगड़ती हालत को देखते हुए लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया। बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह पहले केजीएमयू के बालरोग विभाग भर्ती कराने के लिए ले गये थे, पर वहां पर बिस्तर फुल होने के कारण उसे वापस कर दिया गया। इसके बाद परिजन बलरामपुर अस्पताल लेकर आये। यहां पर बच्ची को भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कुछ भी खा पी नहीं है।
इसके कारण बहुत कमजोर हो गयी है हालांकि ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी उसे झटके आ रहे है। डाक्टरों ने जांच में उसे एईएस पाया है लेकिन जेई की जांच के लिए केजीएमयू नमूना भेजा गया है। इसके अलावा बहराईच निवासी आरुषि को भी एईएस के लक्षणों के आधार पर भी भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार इसकी भी जांच करायी जा रही है।