लखनऊ। 108 स्वास्थ्य सेवा के स्टाफ ने सोमवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। भैंसाकुंड के सामने मुख्य मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल युवती की 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने तत्काल चिकित्सा मदद की और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा युवती के पास से मिले 6 हजार रूपए भी उसकी रिश्तेदार को वापस किए।
सोमवार सुबह सवा 10 बजे के करीब भैंसाकुंड के सामने मुख्य मार्ग पर ओला वाहन और एक सेंट्रो कार में तेज टक्कर हो गई। इसमें ओला सवार युवती सपना बुरी तरह से घायल हो गई। युवती को सिर में चोट लगने से तेजी से खून बह रहा था, जबकि ओला ड्राईवर और सेंट्रो सवार लोगों को मामूली चोटें आई। राहगीर व आसपास मौजूद लोगा मौके पर पहुंचे और 108 नंबर पर फोन करके एम्बुलेंस बुलाई। सूचना पर जनेश्वर मिश्र पार्क पर तैनात 108 सेवा की एम्बुलेंस 10 मिनट में ही मौके पर पहुँच गई और प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल युवती सपना को नजदीकी राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी दिनेश मौर्या व पायलेट ज्ञान प्रकाश को सपना के पास से एक बैग मिला, जिसमें आईएएसकी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पेपर, मोबाइल फोन व 6 हजार रूपए थे। एम्बुलेंस स्टाफ ने फैजाबाद निवासी सपना के पिता को फोन करके दुर्घटना की जानकारी दी। पिता ने लखनऊ निवासी रिश्तेदार मोनिका को लोहिया अस्पताल भेजा। बाद में 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने अस्पताल पहुंची रिश्तेदार मोनिका को बैग में मिले 6 हजार रूपए व मोबाइल फोन वापस किया। रिश्तेदार मोनिका ने त्वरित मदद व ईमानदारी के लिए 108 एम्बुलेंस स्टाफ की प्रशंसा की।
102 एम्बुलेंस में कराई सुरक्षित डिलीवरीः-
102 सेवा के स्टाफ ने सोमवार को एम्बुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी कराई। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सरोजनीनगर क्षेत्र के गांव नारेरा (भट्ठा) निवासी नीलम उम्र 22 वर्ष को तेज प्रसव पीड़ा हुई। आशा बहू के माध्यम से परिजनों ने 102 नंबर पर सुबह 9.45 बजे फोन करके एम्बुलेंस की मदद मांगी। पीएचसी हरौनी लोकेशन की 102 सेवा की एम्बुलेंस यूपी 41 जी-1760 नीलम के घर पहुंची और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर के लिए रवाना हो गई, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एम्बुलेंस के ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। साथ ही बाद में जच्चा-बच्चा को सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया।
108 व 102 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था जीवीके ईएमआरआई के आईईसी एवं मीडिया-कम्युनिकेशन प्रमुख अजय यादव ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि 108 एम्बुलेंस सेवा के तहत वर्तमान में प्रदेश में 1488 एम्बुलेंस संचालित हैं, जबकि 102 एम्बुलेंस सेवा (नेशनल एम्बुलेंस सर्विस) के तहत वर्तमान में प्रदेश में 2270 एम्बुलेंस संचालित हैं।