मोगली Girl का नाम हो सकता है वन दुर्गा

0
1739

बहराइच। कतर्नियाघाट में मिली मोगली गर्ल की खबर प्रकाशित होने के बाद उसका हाल-चाल लेने पहुँचे जिलाधिकारी ने उसको नया नाम ’वन दुर्गा’ देने की चर्चा की और उन्होंने कहा कि विश्व में अभी तक आठ मामले ऐसे सामने आये है और यह यू पी का पहला मामला लगता है।

Advertisement

मोगली गर्ल को देखने पहुचे डीएम, वन दुर्गा नाम देने रखने की चर्चा –

जिला अधिकारी अजय दीप सिंह ने कहा कि इसके हाओ-भाव देखने से लगता है कि यह काफी समय से मानव जाति के बीच नहीं रही है, यह मामूली ह्यूमन बींग की हरकते कर रही है लेकिन उनको डेवलप करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि यह वाइल्ड लाइफ के जानकार लोगों के लिए एक बेहतर केस स्टडी है, क्योकि कैसे एक जीवन जंगल में रह कर ग्रो कर गया क्योंकि जब यह यहाँ आयी थी तो चारों हाथ और पैरों से चलती थी लेकिन इसमें सुधार हो रहा है हम इसके लिए कोई एजेन्सी देख रहे है ताकि इसका बेहतर सुधार हो, उन्होंने आगे कहा कि बहराइच इसकी देख-रेख के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है क्योंकि इसके लिए सायक्लोजिस्ट की जरूरत है।

श्री सिंह ने कहा कि टी वी पे पहले हम मोगली को देखते थे उसको रियल लाइफ में देखने को मिला, नाम दिए जाने के सम्बन्ध में अजय दीप सिंह ने कहा कि यह वन में मिली और नवरात्रि का आज आखरी दिन है इसलिए ’वन दुर्गा’ नाम ही बेहतर होगा। जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी अस्पताल जाकर वन दुर्गा का हाल-चाल लिया।

Previous articleपरिवार कल्याण मंत्री ने जाना वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय का हाल
Next articleबेटे ने मां को हथौड़े से कूंचकर उतारा मौत के घाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here