लखनऊ |सुरक्षा की मांग को लेकर एसिड अटैक पीड़िता केजीएमयू में इलाज के बाद अनशन पर बैठ गई है| डॉक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया है इसके बावजूद वह बिना सुरक्षा के वहां से घर नहीं जाना चाहती है उसका कहना है बाहर निकलते हुए ही फिर उस पर हमला हो सकता है उसकी मांग यह भी है कि उसके पति को सरकारी नौकरी दी जाए| ताकि परिवार का पालन पोषण कर सके और वह घर से ना निकले पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है| बताते चलें मार्च के आखरी सप्ताह में पीड़ित महिला को ट्रेन से लखनऊ आते वक्त तेजाब पिलाने की कोशिश की गई थी जिससे उसका मुंह और गला जल गया था|
जीआरपी ने उसको के जी एम यू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया था इस घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसे देखने आए थे और आर्थिक सहायता करते हुए 100000 रूपय का चेक भी उसे दिया था .मुख्यमंत्री के निर्देश पर उसे बेहतर चिकित्सा देते हुए ट्रामा सेंटर के ICU में भर्ती करा दिया था उसकी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है पीड़ित महिला का इलाज डॉक्टर अविनाश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया |अब वह पूरी तरह से ठीक है लेकिन बिना सुरक्षा के वह घर नहीं जाना चाहती है उसने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अपनी समस्या से अवगत करा दिया है|