मतदाता पर्चियॉं मतदान के 05 दिन पूर्व तक मतदाता को प्राप्त कराना है – जिलाधिकारी

0
802

लखनऊ – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद लखनऊ में स्थित 09 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रें में पंजीक्रत कुल 35,21,094 मतदाताओं को सम्बन्धित बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मतदाता को फोटो मतदाता पर्ची एवं प्रत्येक हाउस होल्ड को वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा हैं।

आयोग के निर्देशानुसार फोटो मतदाता पर्चिया मतदान के 05 दिन पूर्व तक सम्बन्धित मतदाता को प्राप्त कराना है यदि किसी मतदाता को फोटो मतदाता पर्ची प्राप्त नही होती है तो उसकी शिकायत सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होने बताया कि मतदाता को त्रुटिपूर्ण वितरण होने या मतदाता पर्ची उपलब्ध न होने संबंधी शिकायतों को अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है कि उसे कुल कितने फोटो मतदाता पर्ची वितरण के लिये प्राप्त हुए है, जिनका उसने संबंधित मतदाता को वितरण कर दिया है और फोटो मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर पर प्राप्ति के हस्ताक्षर करा लियें हैं। मेरे पास अब कोई भी फोटो मतदाता पर्ची वितरण के लिये उपलब्ध नही है और जो पर्चिया मतदाता के उपलब्ध न होने के कारण वितरित नही हो पायी है ऐसी अवितरित फोटो मतदाता पर्चियों की सूची बनाकर वापस कर दिया गया हैं।

इसी प्रकार फोटो मतदाता पर्ची के वितरण की रैण्डम जॉच सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भी किया जायेगा और इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना है कि मेरे पोलिंग स्टेशन संख्या में कुल प्राप्त फोटो मतदाता पर्ची वितरण और पर्ची वितरण रजिस्टर की जॉच की है और वितरण की जॉच को ठीक पाया गया है।

Previous articleएनेक्सी भवन के पास सड़क किनारे मिला शव
Next articleमांगों का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here