नगर निगम सहित शहर में 142 कोरोना संक्रमित

0
707

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण व्यापक होता जा रहा है। राजधानी में 142 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । बुधवार को नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आने से वहां पर काम प्रभावित होने की संभावना बन गई है। इसके अलावा आवासीय कॉलोनी गोमती नगर में सबसे ज्यादा 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी प्रकार इंदिरा नगर, राजाजीपुरम सहित अन्य कॉलोनी में भी कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं।

Advertisement

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 935 लोगो के सैम्पल टीम द्वारा लिये गये है एवं जाॅच हेतु के0जी0एम0यू0 भेजे गये। आज अलीगंज 10 मौलवीगंज 1 रायबरेली रोड 3 हुसैनगंज1 बालागंज 5 गोमती नगर 18 अर्जुनगंज 4 ठाकुरगंज 2 इंदिरा नगर 7सीतापुर रोड 4 पिकनिक स्पाट रोड 3 राजेंद्र नगर 2 राजाजीपुरम 5 आलमबाग 6 कल्याणपुर 3 बसंत पूर1 जानकीपुरम 4 कैंट 5 तेलीबाग 3 हजरतगंज 1 चौक 2 कृष्णा नगर 1 कुर्सी रोड 2कैंट रोड 3 रकाबगंज 1 एलडीए कानपुर रोड 5, अमीनाबाद 1 चिनहट7 फैजाबाद रोड 1 ,नगराम 2 ,बादशाह नगर 3 ,पारा रोड2, राजाजीपुरम 3 ,नगर निगम 11, ऐशबाग 3 ,उपभोक्ता 1, महानगर 1, चारबाग1, सर्वोदय नगर 1, गोमती नगर विस्तार 2 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज कुल 56 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। साथ ही 80 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 14 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया।

Previous articleकोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री ठीक, डिस्चार्ज
Next articleरेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित, बंद करना पड़ा ऑंकोलॉजी भवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here