इस अनोखे तरीके से 108 ,102 एंबुलेंस सेवा के कर्मी करेंगे प्रदर्शन

0
718

 

Advertisement

 

लखनऊ । 108 102 एंबुलेंस सेवा एवं 181 महिला सुरक्षा सेवाओं में कार्यकरने वाले कर्मचारी मांगों को लेकर शासन से माँग कर रहे हैं।

सालों से भुगतान ना होने के कारण कर्मचारी अनोखे तरीके से माँग करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी जानबूझकर उनका भुगतान नहीं कर रहे हैं। हर बार आश्वासन देकर बाद में टाल देते हैं।
धारा 144 को देखते हुए कर्मचारी नया तरीका निकाला है । अनोखे तरीके में तीन तीन कर्मियों का गुट बना कर हर चौराहों पर बैनर लेकर माँग करेंगे।

कब्बडी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में माँग की जाएगी।
माँग के दौरान सभी कर्मचारी अलग अलग थाने में जा कर 108 के खिलाफ मुकदमा दिखाएंगे।

कब्बडी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह हजरतगंज कोतवाली पहुच कर 108 के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। बताया जाता है कि कई अन्य लोग भी 108 कर्मियों के सपोर्ट में आ गए हैं।

Previous articleलखनऊ के डायबिटीज मरीजों का शुगर लेवल अनकंट्रोल्ड ; सर्वे
Next articleशादी समारोह में पुलिस या प्रशासनिक से पूछने की जरूरत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here