लोहिया संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह को एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

0
112

लखनऊ। गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह को एमएस स्वामीनाथन ओरेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।

Advertisement

यह सम्मान किंग जार्ज चिकि त्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में आयोजित प्री कॉन्फ्रेंस लाइव सर्टिफिकेशन वर्कशॉप्स एवं आईएसएमएन अवार्ड्स व फेलोशिप सेरेमनी में दिया गया, जो कि पांचवें वल्र्ड कांग्रेस ऑन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन (डब्ल्यूसीएमएन 2025) का पार्ट था। यह विशिष्ट सम्मान डॉ. सीएम सिंह के मेडिकल फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करता है। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने सम्मानित होने के बाद कहा कि यह लोहिया संस्थान के लिए गौरव का क्षण है।

डॉ. सीएम सिंह ने व्याख्यान में भारत में कुपोषण पर कहा कि यह केवल स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास की चुनौती है। इसके समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास, जनजागरूकता और ठोस हस्तक्षेप आवश्यक हैं, ताकि भारत डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की ओर से निर्धारित वर्ष 2030 के पोषण लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

एनएफएचएस-5 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बच्चों में ठिगनापन, क्षीणता और कम वजन की चिंताजनक दरों का उल्लेख किया। उन्होंने दोहरी चुनौती यानी अल्प पोषण के साथ बढ़ते मोटापे और एनीमिया से निपटने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), पोषण अभियान, मध्याह्न भोजन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) जैसी सरकारी योजनाओं को और सशक्त बनाने की महत्ता पर जोर दिया, ताकि माताओं और बच्चों के पोषण संबंधी भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

Previous articlekgmu: ट्रामा सेंटर में रेजीडेण्ट डाक्टरों ने नर्सिंग ऑफिसर को पीटा, जांच शुरू
Next articleKgmu: ट्रामा सेंटर की कैजुअल्टी में 40बिस्तर,6 वेंटिलेटर बढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here