राजधानी में तीन और पेट्रोल पंप पकड़े गए

1
1213

लखनऊ. राजधानी में आज फिर से एसटीएफ ने तीन पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर घटतौली पकड़ी है. सीतापुर रोड से छठा मिल, ठाकुरगंज से पेट्रोल पंप और एक अन्य पेट्रोल पंप पर छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी थी. मजे की बात यह है एक पेट्रोल पंप पर मशीन को ही ठीक कराने के नाम पर उखाड़ का ले गए बताते हैं इस मशीन में चिप लगी हुई थी. मामले की जांच की जा रही है अभी तक कार्रवाई पर कोई बयान बाजी नहीं की गई है.  बताते हैं शाम को एसटीएफ का पेट्रोलियम विभाग के लोगों ने छठा मिली स्थित पेट्रोल पंप पर छापा मारा यहां पर जांच में मशीनों में गड़बड़ी पाई गई. मशीनों से ग्राहकों को कम पेट्रोल दीया जा रहा था. इसके अलावा एक टीम ने ठाकुरगंज से पेट्रोल पंप पर छापा मारा यहां पर भी पेट्रोल  देने में घटतौली की जा रही थी.

Advertisement

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजधानी में ही एक और पेट्रोल पंप पर छापा मारकर घटतौली पकड़ी है. यह पेट्रोल पंप राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र का बताया जाता है.

बताते हैं पुलिस प्रशासन व स्थानीय जिला प्रशासन सहयोग से पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप पर छापा मारकर घटतौली की धरपकड़ की जा रही है. राजधानी में ही अब तक 11 पेट्रोल पंपों पर कार्यवाही की जा चुकी है.

Previous articleलूटेरों के शातिर गिरोह का पर्दाफाश
Next articleइमरती, समोसा की दीवानी है मोगली गर्ल

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here