परिषद के महामंत्री का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया गया

0
851

 

 

Advertisement

 

लखनऊ- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा का जन्मदिन आज सादगी के साथ पूरे प्रदेश में कर्मचारियों द्वारा मनाया गया ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अलग-अलग जनपदों में सादगी के साथ कुछ कार्यक्रम किए गए । कुछ जनपदों में केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई गयी तो कई जनपदों में चिकित्सालय में जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया । श्री सुनील यादव ने कहा कि कोविड काल में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करने वाले एकमात्र शख्स का नाम अतुल मिश्रा है । कर्मचारी हितों को लेकर श्री अतुल मिश्रा सदैव संघर्षशील रहते हैं और तत्पर रहते हैं तथा शासन के संपर्क में बराबर बने रहते हैं जिससे कर्मचारियों की जायज मांगे लगातार शेसन के संज्ञान में लायी जाती रही है ।

कोविड के इस संक्रमण काल में भी कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं से लेकर प्रांतीय समस्याओं तक परिषद के महामंत्री द्वारा लगातार समाधान कराने का प्रयास किया गया है । इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा, महामंत्री प्रेमचंद, परिषद के संगठन प्रमुख के के सचान, चेयरमैन संघर्ष समिति संदीप बडोला, परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशी कुमार मिश्रा, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्रा, फार्मासिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन संघ के प्रवक्ता सुनील कुमार, बीएचडब्ल्यू संघ के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, वन विभाग मिनिस्ट्रियल महासंघ के अध्यक्ष राम नरेश यादव,महामंत्री आशीष पांडेय, परिषद के सचिव डॉ पी के सिंह, निगम महासंघ के घनश्याम यादव, गणना संस्थान के अध्यक्ष अभय पांडे, xray टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष आर के पी सिंह सहित विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने अतुल मिश्रा को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है ।

Previous article ब्लैक फंगस के पूर्ण खात्मे में जुटी योगी सरकार
Next articlePGI में ओपीडी शुरू करने की तैयारी शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here