लखनऊ । बुधवार को ऑस्कर योग केंद्र शिवाजी मार्ग लखनऊ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत की लखनऊ इकाई की बैठक आहूत हुई।बैठक में आवाज शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यवस्था के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए चर्चा की गयी, जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पांडे का पाथेय प्राप्त हुआ। बैठक का संचालन आशुतोष मिश्र सचिव लखनऊ इकाई द्वारा किया गया। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । प्रमोद पांडे ने बताया गया जन्म से पूर्व तथा मृत्यु के बाद तक सभी व्यक्ति ग्राहक हैं। जिस कारण शोषण मुक्त अर्थव्यवस्था के लिए मूलाधार शोषण विरहित दक्ष ग्राहकों का एक मूल आधारित संगठन खड़ा करना है, जिसमें अर्थ धर्म काम मोक्ष ऐसे चार पुरुषार्थो के समुचित आधार पर समाज की रचना होनी चाहिए। जिससे समाज का संतुलन बिगड़ने ना पाए और उन्होंने बताया उपभोक्ता शब्द से ग्राहक शब्द अर्थपूर्ण और व्यापक है जो केवल खरीदारी कर के उपभोग कर लेता है । वह उपभोक्ता कहलाता है तथा मन शरीर बुद्धि एवं आत्मा से जो ग्रहण करता है। वह ग्राहक है, ग्राहक पंचायत यह उपभोक्ताओं की यूनियन नहीं है। हम अर्थ पंचक मानते हैं, जिसमें उत्पादक व्यापारी कर्मचारी किसान ग्राहक इन सभी में परस्पर समन्वय हो यही आवश्यक है, जिससे वैभव संपन्न समाज व वैभव संपन्न परिवार वालों को संपन्न गृहस्थ आश्रम की स्थापना हो अर्थात इसका आधार स्थिति स्थिर और सुखी परिवार की व्यवस्था है।
उक्त बैठक में मनोज कुमार मिश्रा , प्रांत सचिव सुमन पवार (योग गुरु) महिला संयोजिका ,डॉ रामेंद्र अध्यक्ष लखनऊ इकाई , कौशलेंद्र संगठन मंत्री, आशुतोष मिश्र महासचिव लखनऊ इकाई, शैलेंद्र सचिव लखनऊ राजेंद्र कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सिंह गौतम आदि लोग उपस्थित आये