राजधानी में पहले कोरोना मरीज की पुष्टि

0
427

लखनऊ । राजधानी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। यह मरीज एक बुजुर्ग व्यक्ति है, जो करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटा था।

Advertisement

तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यह मरीज कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) से संक्रमित है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं, और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हो गई है।

संजय गांधी पी जी आई इंवेस्टीगेशन रिवाल्विंग फण्ड मे स्टोर कीपर पद पर तैनात कर्मी पी सी खन्ना केदारनाथ नाथ गये हुए थे, लेकिन उनको सांस लेने में ‌परेशानी होने पर आनन‌ फानन में पल्मोनरी मेडिसिन में 12 मई को आई‌ सी यू में भर्ती हुए थे।वह गहन चिकित्सा कक्ष में प्रो जिया हसन की देख-रेख में इलाज किया गया।

लेकिन वह बुखार, जुखाम बने रहने पर वह 18 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया उनका सैम्पल पिछले सोमवार को कोविड‌ की जांच माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रो एस के मार्क ने लैब में करवाई तो प्रदेश का पहला मरीज संस्थान की‌ रिपोर्ट कोविड पाजाटिव पाई गई जिससे संस्थान के आई‌ आर एफ विभाग में हड़कंप मच गया वहां पर तैनात अन्य कर्मी साथ में कार्य करने से मना कर दिया।पता लगा कि दुबारा वृहस्पतिवार को फिर पाजाटिव आ गये हैं।

संस्थान प्रशासन‌ के चिकित्सा अधीक्षक‌ डाक्टर हर्ष वर्धन ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी की‌ रिपोर्ट पाजाटिव आने पर उनको घर पर रहने को कहा गया है जिससे कि किसी और मरीजों में यह न फैले।कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दस बेड का आई सी‌ यू वार्ड पुरानी ओ पी‌ डी में आरक्षित कर दिया गया हैं।

Previous articleचिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महा भंडारे में हजारों ने किया प्रसाद ग्रहण
Next articleदरिंदों ने मासूम से रेप कर ढोड़ी में ठोंक दी कील, Kgmu डाक्टरों ने बचा ली जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here