Kgmu का एक डाक्टर निलंबित, यह है मामला

0
69

विदेश यात्रा बिना अनुमति के जाना
आय से अधिक सम्पति के मामले में ईडी की रिपोर्ट

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन के बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर जाना व आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ईडी रिपोर्ट के आधार पर केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. आमोद कुमार सचान को निलंबित कर दिया गया है।
कार्यपरिषद की बैठक में हुुए निर्णय के बाद शनिवार को केजीएमयू प्रशासन ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया। निलंबन के दौरान डॉ. संचान डीन मेडिसिन कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

बताते चले कि डा. सचान पर बिना अनुमति विदेश जाने का मामला लंबे अर्से से चल रहा था। इस बीच जब ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में डॉ. सचान के खिलाफ सीबीआई जांच करवाने के लिए पत्र लिख दिया। इसके बाद शासन ने हड़कम्प मच गया। आनन-फानन केजीएमयू को पत्र भेजा गया। केजीएमयू प्रशासन ने डॉ. सचान के पूरे प्रकरण के प्रपत्र निकलवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके तहत कार्यपरिषद की बैंठक में मामले को रखा गया।

सत्ताइस अगस्त को केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में प्रकरण को रखा गया, इसमें डॉ. सचान के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। कुलपति ने पूरे प्रकरण की विस्तृत व गहन पड़ताल कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को कुलसचिव अर्चना गहरवार ने उनके निलंबन संबंधी आदेश जारी कर दिया है।

Previous articleट्रासंपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही: 6 मरे , 30 घायल
Next articleसरोजनीनगर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम , जाना कुशलक्षेम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here