शिवाजीजी मार्ग के राजा के दरबार में लग रही मनौतियों की अर्जी

0
80

Advertisement

लखनऊ। हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के आठवें दिन रविवार को गणपति बप्पा की सुबह से विधि विधान से शुरू हुई। शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह आरती वक्त काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
गणपति बप्पा का पूजा अर्चना सुषमा गौड़ ने किया। इसके साथ ही गणपति महाराज का 21 किलो दही और 11 किलो दूध से सहस्त्रनाम पाठ किया । इसके साथ गजानंद जी को भोग लगाया गया

उत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया शिवाजी मार्ग के राजा के दरबार मनौतियों की चिठ्ठियां भी लगा रहे है।
उन्होंने बताया कि भक्तों को तुलसी का पौधा और हनुमान चालीसा पुस्तक का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। गणपति बप्पा की भक्तों का साथ शाम को सिध्दीविनायक महा आरती में संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Previous articleCART सेल थेरेपी ब्लड कैंसर में सफल
Next articleदवा रिएक्शन देती है,इस टोल फ्री नंबर या ऐप से लीजिए मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here