विवादों के बीच फिल्म आदि पुरुष ने 2दिन में 240करोड़ कमायें

0
791

न्यूज। विवादों के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह दावा किया।
फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने बताया कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष” ने रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये कमाए।

Advertisement

कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा,” आदिपुरुष, दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है, पहले दिन फिल्म ने 140 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी आैर दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए। दो दिनों में फिल्म ने कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की है।”
फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सैनॉन माता सीता आैर सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं।
भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्माताओं ने “कुछ संवादों को संशोधित करने” का फैसला किया है आैर इस सप्ताह तक फिल्म में संशोधित पंक्तियां जोड़ दी जाएंगी।

फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आैर तमिल में भी रिलीज किया गया है।

Previous articleसमय पर पहचान न होने पर महिलाओं में बढ़ रहीं यह बीमारी
Next articleदो महीने में स्वास्थ्य केन्द्रों से 11डाक्टरों का पलायन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here