लखनऊ। हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के चौथे दिन बुधवार को सुबह से विधि विधान से शुरू हुई। शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तगण आने शुरू हो जाते है ।
श्री गणपति बप्पा
महोत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव पूजा में सुबह मंत्रों उच्चारण के साथ श्रृंगार किया गया। उसके बाद गणपति महाराज का दुर्वा अभिषेक किया गया। दुर्वा अभिषेक चंद्रिका प्रसाद ने किया।
उत्सव आयोजन गणेश शंकर पवार ने बताया शिवाजी मार्ग के राजा के पंडाल में जो भक्त आ रहे हैं उनसे संकल्प लिया जा रहा है कि एक वृक्ष अपनी मां के नाम अवश्य लगाये। इसके साथ में तुलसी का पौधा और हनुमान चालीसा पुस्तक का प्रसाद वितरण दिया जा रहा है। शाम को सिध्दीविनायक महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों कों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।