आयुष्मान योजना में खामियों में सुधार के लिए एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक

0
235

*अगामी 18 मार्च को होगी अगली बैठक जिसमे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सौंपेंगे ज्ञापन।

Advertisement

*लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सभागार मे लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालकों ने बैठक की। यह निजी अस्पताल सरकार के आयुष्मान योजना से जुड़े है , बुधवार को एक़ जुट होकर एक़ सभा का आयोजन किया।

आयुष्मान योजना सरकार की एक़ सफल योजना है जिसमे करोड़ो लाभार्थी जो अपना ईलाज के लिए सक्षम नहीं है उनको सरकार की तरफ से निःशुल्क सुविधा मिलती है और इसके लिए सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया है पर समस्या ये है की प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा नियम के अनुसार ईलाज करने के बाद भी समय पर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिससे हॉस्पिटल संचालक को संचालन मे दिक्कते आ रही है । आज इस समस्या को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालको के द्वारा पहली बैठक थी।

मीटिंग के दौरान एसोसिएशन का नाम और कार्यकारणी के कुछ सदस्यो का चुनाव भी किया गया जिसमे अध्यक्ष के लिए डॉ नीरज मिश्रा, सचिव के लिए डॉ श्वेता श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष के लिए डॉ इरफ़ान खान और संयुक्त सचिव के पद के लिए श्रीमती रिशु सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया और उपस्थित सदस्यो द्वारा इसपर मोहर लगी ।

सभा मे आगामी 18 मार्च को अगली बैठक तय किया गया है और इस दौरान एसोसिएशन के द्वारा SACHIS के CEO और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को अपना ज्ञापन देना भी तय किया गया है । जल्द ही एसोसिएशन को प्रदेश स्तर पर बड़ा करने के सन्दर्भ मे कार्य किया जाएगा इसकी जानकारी एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ महेश पांडे और श्री अनिकेत अनि ने दी।

Previous articleधूम्रपान की लत से शरीर में बढ़ रही यह बीमारियां
Next articleSleep बीमारी का यह है आंकड़ा, पूरी नींद है जरुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here