योग दिवस पर राजनाथ सिंह यहां होंगे शामिल

0
497

लखनऊ । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को सुबह राजभवन में होने वाले चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। यहां योग कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोग योगाभ्यास करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लखनऊ में सेना के जवानों और अधिकारियों के साथ योग करेंगी। यह कार्यक्रम लखनऊ के केन्द्रीय मुख्यालय हो होगा।

Advertisement

हालांकि 21 जून को योगा दिवस पर प्रदेश के मंत्री लखनऊ समेत सभी 75 जिलों में योगाभ्यास करेंगे। राजधानी में इसके लिये दस पार्कों का चयन किया है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक राजभवन में मंगलवार को योगाभ्यास में शामिल हुये। उन्होने योगा में अपनी विशेष रूचि दिखायी है। राज भवन में योगा दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंाी के अलावा प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और राज्य आयुष माी धरम सिंह सैनी शामिल होंगे।

योग समारोह राजभवन लॉन में सुबह छह से आठ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी कुंभ-2019 के प्रतीक वाली सफेद टी-शर्ट पहनेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होगें । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांण्डेय प्रधानमंाी नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेा वाराणसी में शामिल होंगे। योग समारोह में शामिल होने के लिये प्रदेश सभी सांसदो, मंाियों और विधायकों को जिले आवंटित किये गये है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleWHO के डॉक्टर ने तलाश किए नगराम में रहस्यमय बीमारी के कारण
Next articleपटना व दिल्ली एम्स से लौटने के बाद केजीएमयू में मिला इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here