यहां शुरु हो गया दवाओं का पोर्टल

0
897

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल यूपी के सपने को साकार करने में नेशनल हेल्थ मिशन ने शुरूआत कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र को डिजिटल करने में दवाओं को ऑन लाइन करने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इसमें पहला पोर्टल शुरू करने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ( सिविल) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। यहां पर बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीव्यूशन मैनेजमेंट पोर्टल की शुरूआत कर दी गयी। इसमें अभी 319 दवाओं के नाम को प्रदर्शित किया गया है। इन नामों को देखने के लिए परिसर में टी वी स्क्रीन लगायी गयी है,जिन दिन भर दवाओं की उपलब्धता का प्रदर्शन होता रहेगा।

Advertisement

नेशनल हेल्थ मिशन ने सिविल अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन करने के लिए डिजिटल व्यवस्था के तहत टीवी लगाये जा रहे है। जिन पर दवाओं की जानकारी मौजूद रहेगी। इससे माना जा रहा है कि दवाओं की पारदर्शिता पता चलेगी कि अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में कितनी दवा आैर कौन सी दवा की कमी बनी हुई है, पर स्क्रीन पर चल रही दवाओं के नामों को एक वर्ग विशेष ही पढ़ पायेगा। दवाओं के नाम अग्रेंजी में लिखे हुए है। इससे एक वर्ग सिर्फ देख ही पायेगा कि दवा के नाम चल रहे है कि कौन सी दवा है। इसकी जानकारी नही कर सकेगा। अस्पताल प्रशासन के लिए दवाओं के नाम प्रतिदिन पोर्टल पर डालना भी एक चुनौती भरा काम होगा।

Previous articleतो कैसे पड़े मासूम के शरीर पर चोट के निशान?
Next article“बाइकर्स गैंग” पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here