स्वास्थ्य विभाग करवाचौथ के आगे…….

0
1077

लखनऊ। बच्चों के टीकाकरण अभियान के लिए शुरु हो रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान पर महिलाओं का त्योहार करवाचौथ भारी पड़ गया है। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग मिशन इंन्द्र धनुष रविवार को लांच किया जा रहा है, पर इस दिन करवाचौथ होने के कारण टीकाकरण में लगी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अवकाश की मांग कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी अनुमति देते हुए अभियान की लांचिंग तो करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभियान की शुरुआत अगले दिन करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

बच्चों के टीकाकरण को मजबूत करने के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरु किया जा रहा है। यह मिशन इंद्र धनुष आठ अक्टूबर को लांच हो जाएगा, पर इस दिन करवाचौथ पड़ने के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम ने आने में असमर्थता व्यक्त की आैर स्वास्थ्य अधिकारियों से अवकाश दिये जाने का अनुरोध किया। पहले तो स्वास्थ्य विभाग इस मांग को लेकर अचरज में पड़ गया आैर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की। करवाचौथ व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। अब सोमवार से मिशन इंद्र धनुष का अभियान चलाया जाएगा आैर बच्चों को टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाएगा।

Previous articleकेजीएमयू का यह डाक्टर बना देश का युवा वैज्ञानिक
Next articleएमवे ने नई और बेहतर जी एंड एच रेंज से अपने बॉडी केयर पोर्टफोलियो को मजबूती दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here