संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन

0
883

लखनऊ – गोमती नगर के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नई तकनीक से सिर में बनी खून की गांठ को हटाकर कामयाबी हासिल की है . इस तकनीक में जांघ की नस से तार डालकर सिर में पनपी खून की गांठ को खत्म किया गया . विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ दीपक सिंह के नेतृत्व में चले करीब 5 घंटे ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ हैं l वह सभी को ठीक से पहचान रही हैl विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है इस तकनीक से किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में ऑपरेशन नहीं हो रहे हैंl न्यूरो सर्जन डॉक्टर दीपक सिंह ने बताया बाराबंकी निवासी निशा खान को बीते काफी दिनों से सिर में दर्द हो रहा थाl सिर में दर्द इतना था कि इस वजह से निशा बेहोश हो गईl परिवारीजन उन्हें गंभीर हाल में लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में लेकर आएl

Advertisement

यहां न्यूरो सर्जरीके डॉक्टर दीपक सिंह की देखरेख में इलाज शुरू हुआl डॉ दीपक ने मरीज का सीटी स्कैन कराया l जिसमें सिर में खून का थक्का दिखाई पड़ा l इसके बाद उन्होंने सीटी एंजियोग्राफी कराईl जिसमें दिमाग के हिस्से में खून की गांठ दिखाई दीl डॉक्टर सिंह ने बताया मेडिकल साइंस में ब्लड की इस गांठ को एन्यूरिज्म कहते हैंl उन्होंने बताया कि निशा के सिर के ऐसे हिस्से में खून की गांठ थी जिसका ओपन ऑपरेशन मुमकिन नहीं था l नई तकनीक से मरीज का ऑपरेशन की तैयारी शुरु की गईl उन्होंने बताया कि जांग में खून की नली से महीन तार डाला गया l जो सिर के उस हिस्से पर पहुंचा जहां पर खून की गांठ थी वहां पर क्वायल डालकर खून की गांठ को सुखा दिया गयाl डॉक्टर दीपक सिंह का दावा है कि इस ऑपरेशन में मरीज का ढाई लाख रुपया लगा है l

जबकि किसी भी प्राइवेट संस्थान में इस ऑपरेशन पर कम से कम 8 से 10 लाख रुपए का खर्च आताl. न्यूरो सर्जरी हो जाएगी आसान डॉक्टर दीपक सिंह ने बताया कि जल्द ही संस्थान में न्यूरो सर्जरी और भी बेहतर होगी l इसके लिए संस्थान में बाई प्लेन डीएसए मशीन आ रही हैl इस मशीन से ऑपरेशन करना बेहद आसान होगाl करीब 10 करोड रुपए की मशीन होगीl उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से सीधे खून की गांठ या ट्यूमर पर ही वार होगाl उसके आसपास की सेल व नसों को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं होगाl मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाएगा l उसको ऑपरेशन के बाद किसी भी तरीके की परेशानी नहीं होगीl

उन्होंने बताया कि सिर की सर्जरी बेहद जटिल ट्यूमर व खून की गांठ के अलावा इधर-उधर की नस में जरा सा भी नुकसान होने पर मरीज के अंग प्रभावित हो सकते हैंl सर्जरी करने वाले विशेषज्ञों की टीम: न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक सिंह के अलावा डॉ.राकेश सिंह, डॉक्टर कुलदीप यादव, संस्थान के निदेशक व एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मालवीय, बृजेश, सीनियर रेजिडेंट हनुमान समेत ऑपरेशन टीम शामिल हुए l

Previous articleस्वास्थ्य मेला तीन को
Next articleसमय पर टीकाकरण न होने से हो गयी मासूम की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here