आरएलबी में इलाज पाना आसान नहीं

0
1055

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में आए 70 वर्षीय राम खेलावन बीमार थे। उनके दांहिने पैर चोट थी। रोड पर बेसुध मिले, उनको राहगीरों ने रानी लक्ष्मीबाई हास्पिटल में लाए जहां गार्डो की मदद से इमरजेन्सी में डाक्टर ने बिना जांच पड़ताल के दवाएं लिखीं। मरीज ने भर्ती करने के लिए कहा लेकिन साफ मना कर दिया गया।

Advertisement

जब मरीज के मददगारों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. आरके चौधरी को जानकारी दी तो उन्होंने इमरजेेंसी मेडिकल आफीसर को फटकार लगायी आैर एम्बुलेंस से मरीज को बलरामपुर अस्पताल रेफर कराया। सूत्र बताते हैं कि मरीजों को आसान से भर्ती नहीं किया जाता है। ज्यादातर मरीजों को दवा देकर चलता किया जाता है। जो मरीज पावर पहुंच वाले होते हैं उनको बेहतर उपचार मिल जाता है।

Previous articleपैथालॉजी की मशीन बिगड़ी, जांच का संकट
Next articleडॉ एमएलबी भट्ट बने नए केजीएमयू कुलपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here