रिसर्च के लिए केजीएमयू के 26 विशेषज्ञ डाक्टर सम्मानित

0
679

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वर्ष 2018 में चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ शोध करने वाले डाक्टरों को सम्मानित किए जाने के लिए रिसर्च शो केस का आयोजन किया गया। ब्रााऊन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने 26 डाक्टरों को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. इमरान रिजवी को ब्रोन टयूबरकुलोसिस के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ शोध के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अगले वर्ष से पांच इम्पेक्ट फैक्टर से शोध पत्रों को पांच हजार रुपये एवं 10 इम्पैक्ट फैक्टर से शोधपत्रों को 10 हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisement

इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने शोध कार्यो को प्रोत्साहित करने हेतु रिसर्च सेल के प्रभारी डॉ. आरकेगर्ग की सराहना करते हुए बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में 450 चिकित्सा संकाय सदस्य है तथा 595 शोध पत्र प्रकाशित हुए, जो कि अत्यंत ही सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि विश्व के ख्याति प्राप्त संस्थानों के एक पेपर प्रति संकाय प्रति वर्ष का प्रकाशन उत्कृष्ट माना जाता है।

कुलपति ने बताया कि इस वर्ष केजीएमयू रिसर्च सेल को 26 करोड़ की एकस्ट्रा म्यूरल वित्त प्रोषण प्राप्त हुआ है, जबकि 200 से अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट प्रकिया में हैं। इस आकड़े को भी केजीएमयू के 450 संकाय सदस्यों के सापेक्ष किए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुलपति ने केजीएमयू में शोध कार्यो में प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा इसके प्रोत्साहन के बारे में बताते हुए यह भी घोषणा की गई अगले वर्ष से 5 इम्पेक्ट फैक्टर से शोध पत्रों को रूपए पांच हजार एवं 10 इम्पैक्ट फैक्टर से शोधपत्रों को रूपए 10 हजार पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। रिसर्च सेल के प्रभारी प्रो. आरकेगर्ग ने बताया कि आने वाले समय में संस्थान अपने शोध कार्यो में और तेजी से कार्य करेगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा शोध कार्यो पर प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए केजीएमयू की सराहना करते हुए कुलपति को बधाई दी। अपने उदबोधन में मुख्य सचिव द्वारा अपने निजी जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि पूरे विश्व में संचालित शिक्षण संस्थाओं की अपेक्षा केजीएमयू के डाक्टर, छात्र-छात्राएं एवं रिसर्च स्कॉलर द्वारा अत्याधिक परिश्रम किया जाता है।

इस अवसर पर अतिथि अनूप चंद्र पाण्डेय, चीफ सेक्रेट्री, चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने डॉ. इमरान रिजवी, प्रो अमिता जैन, प्रो. अभिजीत चंद्रा, डॉ. ऋषिपाल, डॉ. शिवानी पाण्डेय, डॉ. सीमा नायक, डॉ, हरदीप सिंह मल्होत्रा, प्रो. श्रद्धा सिंह, प्रो. वाणी गुप्ता, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. अक्षय आनंद, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. मो. कलीम अहमद, प्रो. आरएन श्रीवास्तव, प्रो. राजेश वर्मा, डॉ. नीरज कुमार, प्रो. रश्मि कुमार, डॉ. रवि उनियाल, डॉ. प्रवीण के सिंह, प्रो. अजय सिंह, डॉ. श्वेता पाण्डेय एवं प्रो. ऋषि सेठी को अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता, नर्सिंग प्रो. मधुमति गोयल एवं अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय प्रो. विनीता दास मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरिजिड ब्राकोस्कोपी तकनीक लंग कैंसर का इलाज आसान
Next articleइंटव्यू शुरु , जल्द होगा लोहिया संस्थान निदेशक पद के नाम की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here