राजधानी में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू, कुल संख्या 78

0
749

लखनऊ। स्वाइन फ्लू के आज 13 मरीज पाजिटिव आये। स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में एक बुजुर्ग समेत छह लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। जब कि दूसरे जनपदों के सात लोगों को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें सात लोग पीजीआई समेत दूसरे संस्थानों में भर्ती हैं। जबकि अन्य मरीजों को घर में ही रहने ही आइशोलेट करके दवा दे दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 78 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं।

Advertisement

डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि विजय नगर की युवती (30), कालिंदी पार्क निवासी वृद्धा (62), आशियाना कॉलोनी सेक्टर-के निवासी युवती (38) व सेक्टर-एल की महिला (45), तेलीबाग देवीखेड़ा के व्यक्ति (50) और जानकीपुरम की महिला (48) को स्वाइन फ्लू की जांच में पुष्टि हुई है। इनमें से तेलीबाग का मरीज तथा जानकीपुरम की महिला पीजीआई में भर्ती हैं।

प्रयागराज से आयी पुरु ष (74) और महिला (60) लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा सुलतानपुर के पुरूष (62) निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि प्रतापगढ़ के व्यक्ति (50) व पुरुष (68) घर पर ही आइशोलेट करके इलाज चल रहा है। इसके अलावा बहराइच दरगाह रोड की युवती (35), बाराबंकी सिविल लाइन निवासी मासूम (दो) भी निजी अस्पताल में भर्ती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article14 को प्रदेश के सभी जनपदों में धरना देंगे लैब टेक्नीशियन
Next articleबच्ची की मौत : गलत टीकाकरण का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here