पीजी की पढाई कर रहे डॉक्टरों के लिये बॉन्ड रकम आधी

0
532

न्यूज – यहां उच्चपाठ¬क्रम की पढ़ाई कर रहे मेडिकोज के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रम की पढाई कर रहे एमबीबीएस डॉक्टरों के लिये बॉन्ड की राशि 10 लाख रुपये से घटा कर पांच लाख रुपये करने का फैसला किया है। राज्य मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर लंबे समय से बैंक गारंटी नीति का विरोध कर रहे हैं। राज्य विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन ठाकुर ने कहा कि राज्य कैबिनेट ने मंगलवार की बैठक में बैंक गारंटी आधी करने का फैसला किया है।

Advertisement

कीमोथेरेपी सुविधा के संबंध में कांग्रेस की आशा कुमारी की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं।
इससे पहले कुमारी के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा था कि राज्य में कैंसर के मरीजों के लिये स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ करने की दिशा में पर्याप्त कदम उठाये जा रहे हैं। नूरपुर से भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने भी पूछा था कि कांगड़ा जिला एवं आस पास के इलाकों में मरीजों को लाभ के लिये आरपीजी मेडिकल कॉलेज टांडा में कीमोथेरेपी की सुविधा कब उपलब्ध करायी जायेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनियुक्ति पत्र दिए जाने पर नर्सेज संघ ने जताई खुशी
Next articleआयकर विभाग की छापेमारी से हड़कम्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here