ऑक्सीजन न मिलने पर मरीज की मौत, मचा बवाल

0
671

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर स्थित मेडिसिन विभाग में सोमवार रात दो मरीजों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच रेजीडेंट व परिजनों के बीच बहस भी हुयी। एक मरीज की मौत के बाद शव देर से मिलने के कारण परिजन विफर पड़े,तो वहीं दूसरी तरफ महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने ऑक्सीजन न दिये जाने से मौत होने की बात कह जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद वहां का माहोल गर्म हो गया,कुछ चिकित्सकों की समझदारी से मामला संभला। इसके चलते कुछ देर के लिए आप्रत्याशित रूप से मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गयी। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी,उन्हें यह कहकर मनाकर दिया गया कि ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है,व्यवस्था होने के बाद भर्ती कर इलाज दिया जायेगा।

Advertisement

ट्रामा के दूसरे तल पर बने मेडिसिन विभाग में रात के लगभग एक बजे एक संगीता ५५ वर्षीय महिला परिवर्तित नाम को गंभीर हालत में लेकर परिजन ट्रामा पहुंचे थे। इमरजेंसी में मरीज को देखने के बाद चिकित्सकों ने मेडिसिन विभाग भेज दिया। मेडिसिन विभाग में मौजूद चिकित्सकों ने बेड फुल होने के कारण स्ट्रेच पर ही इलाज शुरू कर दिया। इतनी देरे में महिला की सांसे उखडऩे लगी। चिकित्सक जबतक ऑक्सीजन देते महिला की मौत हो गयी। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं दूसरी तरफ एक मरीज की मौत के बाद कागजी कार्रवाई में विलम्ब के चलते परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। लेकिन वहां मौजूद कुछ चिकित्सकों की समझदारी से मामला शांत हो सका।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहिन्दू होने पर मुझे गर्व है: योगी
Next articleलोकबंन्धु अस्पताल में मृत नवजात शिशु दबाए घूमता रहा आवारा कुत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here