लखनऊ 14 नवम्बर। मजबूत इरादे एवं सच्ची लगन से किसी कार्य की शुरुआत हो तो सफलता कदम चूमती है। मारवाड़ी युवा मंच ने लखनऊ शहर में जीवन ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत दृष्टिहीनों को रोशनी देने लिए नेत्रदान करवाने हेतु जगह-जगह जन जागरण अभियान की शुरुआत की। पहली सफलता के रुप में मंगलवार को तिलकनगर निवासी सुरेश कंछल की माता जी श्रीमती चन्द्रकला देवी का नेत्रदान प्राप्त हुआ। जोकि दो नेत्र को सफल आपरेशन के द्वारा लगाई जा चुकी है। इनके नेत्रों को पाकर दो व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली आयी है। जीवन में रोशनी पाकर वह पर्याप्त नेत्रदानी परिवारों के खुशी के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है।
आज सुरेश कंछल जी के निवास पर आत्मा की शुद्धि हवन के पश्चात नेत्रदानी परिवार को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि दुख की इस घड़ी में संयम का परिचय देते हुये नेत्रदान कराना अतुलनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि धन्य है वह वरिवार जो समाज के हित के लिये अपने गम भूलकर भी आगे आते है। माता जी तो चली गई पर जीवन के अन्तिम समय में दो नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश भर गयी। उनकी माता सदैव के लिये अमर हो गयी है। जीवन ज्योति कार्यक्रम के संयोजक सचिन कंछल ने कहा कि हम तो चल पड़े है कारवां बनता जायेगा। अंत में मंजिल मिल ही जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी नेत्रहीन को नेत्र प्राप्त करने के बाद उसका जीवन ही बदल जाता है।
यह समाज को समझाने की बात है कि जीते जी हमने कुछ दिया नही, मृत्यु के पश्चात शरीर जलकर राख हो जाता है, दफन हो जाता है। तो क्यो न जाते जाते ऐसा कुछ काम करते जायेे। जिससे समाज जीवन भर उनके द्वारा किये गये कार्य को याद करें। नेत्रदान से बढकर कोई दान नही है। मुत्यु के पश्चात छह घंटे के भीतर नेत्रदान किया जा सकता है। नेत्रदान की प्रक्रिया में केवल 15 मिनट कम समय लगता है। इस प्रक्रिया में चेहरे पर कोई निशान नही पड़ता। इस अवसर पर मंत्री अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, प्रकाश सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, मोती कंछल, नीरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ‘ बाबी’ अनूप गोयल, संरक्षक पवन गोयल, दीपक, शरद अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के देशराज अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, बजरंग ताजपुरिया, हुकुम चन्द्र अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, श्रीनिवास ताजपुरिया आदि लोग माॅजूद थे।