लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार को चार घंटा बिजली गुल रही। बिजली दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बिजली न आने से स्त्री एवं प्रसूति रोग यूनिट की इमरजेंसी में महिलाओं के आपरेशन टाल दिये गये। इस कारण तीमारदारों ने हंगामा भी किया। अन्य विभागों के मरीजों भी परेशान हो गये। अस्पताल में बिजली के पुराने पैनल की ठीक करने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित की गई, लेकिन इस दौरान यहां पर जनरेटर को नहीं चलाये जाने व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे मरीज परेशान हो गये।
गोमतीनगर में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जर्जर हो रहे बिजली के तारों को बदलने व यहां लगे पैनल को दुरूस्त करने के कारण चार घंटे बिजली बंद कर दी गयी। इस दौरान वार्डों में मरीजों बेहाल हो गये। इस कारण यहां पर इमरजेंसी सेवाओं पर भी व्यापक असर दिखा। स्त्री रोग विभाग में बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण दस से ज्यादा आपरेशन टाल दिया गया। यहां कम्प्यूटर नहीं चलने से पर्च बनाने में दिक्कत आने लगी।
अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि यहां पर बिजली के तार काफी पुराने हो चुके हैं और बिजली का पैनल खराब है। ऐसे में इन्हें बदलने के लिए रविवार का समय निर्धारित किया गया। क्योंकि इस दिन ओपीडी नहीं होती। ऐसे में मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। आपरेशन थियटे वैकल्पिक व्यवस्था कर आपरेशन की सुविधा बहाल रखने की व्यवस्था की गई। उनका कहना है कि कुछ देर हो सकती है लेकिन मरीजों के आपरेशन टालना मुश्किल लगता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.