लंदन की फेलोशिप अवार्ड से केजीएमयू के डा. राजेश वर्मा सम्मानित

0
686

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डा. राजेश वर्मा को रॉयल सोसायटी ऑफ मेडिसिन लंदन, इंग्लैड की प्रतिष्ठित फेलोशिप एफआरएसएम की उपाधि से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा को यह सम्मान न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए दिया गया है।

Advertisement

बताते चले कि डा. राजेश वर्मा विगत कई वर्षो से डेंगू के मरीजों में मस्तिष्क एवं तंत्रिकाओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर कई शोध कार्य किये गये है, इसमें मिली सफलता के आधार पर शोध कार्यो को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जनरल में प्रकाशित किया गया है। बताया जाता है कि विश्व स्तर पर यह सम्मान इस क्षेत्र मेंय लंदन के बाहर के लगभग सौ लोगों को ही दिया गया है आैर डा. राजेश वर्मा को सम्मानित किया गया है।

डा. वर्मा की यह उपलब्धि स्वंय के साथ- साथ केजीएमयू के लिए भी सम्मान का विषय है। डा. वर्मा ने बताया कि न्यूरो के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शोध के किये जा रहे है जो कि आगे चल कर मरीजों के इलाज में मील के पत्थर साबित होंगे।

Previous articleयहां जांच में देरी का कारण पूछा तो दिया गया भगा
Next articleमारवाड़ी युवा मंच ने पहला नेत्रदान कराकर दो नेत्रहीनों को रोशनी देने का किया काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here