केजीएमयू में पहली बार आयोजित की जाएगी इंडो.यूके प्रशिक्षण कार्यशाला

0
679

लखनऊ – किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पहली बार इंडो.यूके अद्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह कार्यशाला नवम्बर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला का विषय मालीक्यूकलर मेडिसिन होगा। यह कार्यशाला एसईआरबी-डीएसटी द्वारा प्रायोजित की जा रही है, जो मॉलीक्यूलर जीव विज्ञान की एडवांस रिसर्च का हिस्सा है। इस कार्यशाला को मुख्य रूप से मेडिकल फैकल्टी, स्नातकोत्तर मेडिसन व सर्जरी और विशेषज्ञों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

कार्यशाला के मुख्य संयोजक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एमएलबी भटट् होंगे। इसके अलावा सह संयोजक के तौर पर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स, कार्डिफ विश्वविद्यालय, यूके के प्रोफेसर धवेन्द्र कुमार तथा केजीएमयू के मॉलीक्यूलर बॉयोलॉजी विभाग की सह प्रोफेसर नीतू सिंह होंगी।
कार्यशाल में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleMRI कराने पहुंचे लोहिया संस्थान पूर्व CM मुलायम सिंह
Next articleसांप काटने का इलाज यहां नही मिलता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here