जूनियर डाक्टर तमाचे से यह हो गयी बेहोश….

0
643

लखनऊ। केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में ड्रेसिंग के दौरान दर्द से परेशान जच्चा का हाथ का झटका जूनियर डाक्टर को इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में कई तमाचे जड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता के हाथ में लगे वीगो पर भी चोट लगी तो जच्चा दर्द से जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी आैर चक्कर आने से कुछ पल के लिए बेहोश हो गयी। चीख-पुकार सुनने के बाद तीमारदार वहां पहुंचे आैर जच्चा को बेहोश होता देख माजरा समझने पर उन्होंने हंगामा मचा दिया। हंगामा मचने पर तीमारदारों को ही बाहर निकाल दिया गया। क्वीनमेरी प्रशासन का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

बताया जाता है कि शनिवार को अमीनाबाद निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने क्वीनमेरी में भर्ती कराया। यहां पर भर्ती कराने के बाद प्रसव कराया गया। तीमारदारों का आरोप है कि बुधवार को सुबह जच्चा की ड्रेसिंग की जा रही थी। आरोप हैं कि ड्रेसिंग कर रही जूनियर डॉक्टरों ने प्रसव के समय चिपकाये गये टेप और रूई को एक झटके साथ हटा दिया। इससे जच्चा चीख उठी आैर जोर- जोर से रोने लगी। दर्द से परेशान जच्चा ने जूनियर डॉक्टर के हाथ को झटक दिया। बस फिर क्या था कि ड्रेसिंग कर रही जूनियर डॉक्टर को गुस्सा आ गया। आरोप हैं कि जूनियर डॉक्टर ने उसको कई तमाचा जड़ दिया। इस दौरान हाथ में लगे वीगो पर चोट लग गयी। वीगों में अंदर निडिल होन के कारण चोट लगने की वजह से जच्चा बेहोश होने लगी। उधर चीख आैर रोना सुनकर परिजन अंदर आ गये आैर हंगामा मचा दिया। चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी जायसवार का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Previous articleअरे यहाँ तो शिकायत पर होती है कार्रवाई
Next articleप्रत्येक चार मिनट में एक मरीज मरता है इस बीमारी से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here