जनवरी के प्रथम सप्ताह में 139 विशेषज्ञ डाक्टरों का चयन : सिद्धार्थ नाथ

1358 पैरामेडिकल स्टाफ का भी चयन जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में

0
566

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज जनपथ स्थित विकास भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। श्री सिंह ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में मातृ एवं शिशु हेल्थ सेंटर में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, पैथोलोजिस्ट, रेडियोलाजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कुल 139 पदों पर चयन की कार्यवाही कर रहा है. इसके अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, स्टाफ नर्स नर्सिंग सिस्टर के भी कुल 1358 पदों पर चयन की कार्यवाही जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी.

Advertisement

स्टाफ नर्स एवं एएनएम की भर्ती हेतु एजेंसी के चयन के लिए ई टेंडरिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है  –

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्टाफ नर्स एवं एएनएम की भर्ती हेतु एजेंसी के चयन के लिए ई टेंडरिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही चयनित एजेंसी के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी. समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंकज कुमार, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदिल्ली प्रदूषण : मोमबत्ती, अगरबत्ती तक जलाने से बचने की सलाह
Next articleडा. सूर्यकांत के अवार्डो का शतक पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here