इसको खाने से पा सकते है लम्बी उम्र

0
752

न्यूज डेस्क। अब एक नये शोध में कहा गया है कि ओमेगा – थ्री फैटी एसिड युक्त मछली या अन्य खाद्य वस्तुएं खाने से कैंसर या हृदय संबंधी रोगों से असमय होने वाली मौत का खतरा कम हो जाता है। इस अध्ययन में यह दावा किया गया है।
इस नए अध्ययन में 2,40,729 पुरुषों आैर 1,80,580 महिलाओं का 16 साल तक अध्ययन किया गया। इनमें से 54,230 पुरुषों आैर 30,882 महिलाओं की इस दौरान मौत हुई।

Advertisement

अध्ययन के मुताबिक मछलियों आैर ओमेगा – थ्री फैटी एसिड आैर कुल मृत्यु दर में कमी के बीच महत्वपूर्ण संबंध देखा गया। चीन की जेजियांग यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने पाया कि जो पुरुष मछली का ज्यादा सेवन करते थे, उनमें कुल मृत्यु दर नौ प्रतिशत कम देखी गई आैर ह्यदय संबंधी रोगों से होने वाली मौत में 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
साथ ही, उनकी कैंसर से मौत होने की संभावना छह प्रतिशत तक कम आैर सांस संबंधी रोग से होने वाली मौत में 20 प्रतिशत की कमी देखी गई। यह अध्ययन इंटर्नल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article…. आैर नही रहे प्रेम, विरह, प्रकृति से रचे बसे गीतों के गीतकार गोपाल दास नीरज
Next articleबिखरी फाइलें और गंदगी देख नाराज हो गए स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here