होली के मद्देनजर 12 व 13 को विशेष चिकित्सा व्यवस्था 

0
614

लखनऊ । इस बार होली के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में 12 व 13 मार्च को विशेष इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त अस्पतालों की एम्बुलेंस को तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में फिजीशियन, आर्थोसर्जन, नेत्र आैर त्वचा रोग विशेषज्ञों की 24 घण्टे की ड्यूटी लगायी गयी। आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य सभी चिकित्सकों की छुट्टियां निरस्त करते हुए ऑनकाल रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। किसी अनहोनी होने पर अस्पताल पहुंचने से पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दे सकते हैं। यह व्यवस्था 12 व 13 मार्च को रहेगी। दोनों दिन ओपीडी बंद रहेगी।

Advertisement

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर में आपदा प्रबंधन के लिए बीस बिस्तरों का वार्ड आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार ट्रामा टू के प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि इमरजेंसी अल्र्ट रहेगी। बलरामपुर अस्पताल में डाक्टर व पैमरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी। बीस बेड आरक्षित किये जाये। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि नेत्र सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, त्वचा रोग विशेषज्ञ की इमरजेंसी में ड्यूटी लगायी गयी है।

बाकी स्टाफ को ऑनकॉल रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा नेत्र वार्ड, आथोपेडिकल वार्ड मिलकर करीब 60 बिस्तरों पर मरीज भर्ती किये जा सकते हैं। डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में 20 बिस्तर आरक्षित हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार पूरी कोशिश रहेगी कि हर मरीज को उपचार मिले।

Previous articleआई-क्यू हाॅस्पिटल के डाॅ नीरज गुप्ता ने होली में आंखों को सुरक्षित रखने के उपाय बताए
Next articleबाल महिला अस्पतालों में पीपीपी मॉडल पर होगी जाँच !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here