गरीब मरीजों का पहले 24 घंटे ट्रामा सेंटर में इलाज निशुल्क

0
660

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में अब पहले 24 घंटे गरीब, बीपीएल व लावारिस मरीजों को इलाज निशुल्क दिया जाएगा। इस इलाज का खर्च केजीएमयू वेलफेयर सोसायटी उठायेगी। इसके अलावा रेजीडेंट डाक्टर से लेकर आईसीयू इंचार्ज तक को निशुल्क खर्च करने की सीमा तय कर दी गयी है ताकि इलाज में कोई लापरवाही न हो।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. नरसिंह वर्मा ने बताया कि ट्रामा सेंटर में गंभीर अवस्था में आने वाले लावारिस, बीपीएल कार्ड धारक व गरीबों को तत्काल उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।

Advertisement

इसके लिए अलग व्यवस्था कर दी गयी है। इसके तहत रेजीडेंट डाक्टर 500 रुपये, सीनियर डाक्टर 2000 रुपये तथा कन्सल्टेंट खर्च कर सकेगा। इसके अलावा ट्रामा सेंटर प्रभारी तथा वेंटिलेटर प्रभारी द्वारा पांच हजार रुपये खर्च कर सकते है। इसके साथ ही क्रिटकल केयर यूनिट तथा आईसीयू प्रभारी मरीजों के लिए दस हजार रुपये खर्च कर सकते है। यह केवल ट्रामा सेंटर आने वाले मरीजों को ही मिलेगी। अन्य विभागों की इमरजेंसी में कब होगी। इसका निर्णय नहीं केजीएमयू प्रशासन ने अभी नही लिया है।

Previous articleअत्यधिक गर्मी या तापमान के कारण होता है हीट स्ट्रोक
Next articleसर्जरी से पहले न्यूक्लियर स्कैन में लेफ्ट किडनी थी खराब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here