एक कप एस्प्रेसो कॉफी भी पहुंचा सकती है नुकसान!

0
2137
Photo Spurce: http://www.coffeeshop.us/

उन लोगों के लिए यह किसी बुरी खबर से कम नहीं है, जो सोकर उठने के बाद सबसे पहले गरमागरम एस्प्रेसो कॉफी पीते हैं। इटली के शोधकर्ताओं ने अपने ताजा अध्ययन में पाया कि एस्प्रेसो कॉफी के एक कप में इतना ज्यादा कैफीन होता है कि उससे हृदय के रक्तसंचार में पांच-गुने से ज्यादा की कमी आ जाती है। जबकि कैफीनरहित (डिकैफीनेटेड) कॉफी पीने से रक्त का संचार तेज होता है।

Advertisement

कॉफी में किये गए अध्ययन का नतीजा  –

जानकारी के लिए बात दें कि एक कप एस्प्रेसो में 130 मिग्रा. कैफीन, एक कप इंस्टेंट कॉफी में 75 मिग्रा. कैफीन और इतनी ही फिल्टर कॉफी में 120 मिग्रा. कैफीन होता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में एस्प्रेसो काफी पीने वाले 20 लोगों का ब्लडप्रेशर मापा व उसकी तुलना कैफीन रहित पेय पीने वालों से की।

नतीजा यह निकला कि कैफीन युक्त पेय वालों की रक्तवाहिनियां संकरी हो गई थी और एक घण्टे के भीतर उनके हृदय तक खून का बहाव औसतन 22 फीसदी घट गया था। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कैफीन रक्तवाहिनियों को चौड़ा रखने वाले एक खास केमिकल को ब्लॉक कर देता है।

Previous articleआम्बा हल्दी का करिश्मा!
Next articleरैली आ रहे घायल कार्यकर्ताओं को देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here