डॉक्टरों ने गांधीगिरी कर सत्याग्रह किया

0
905

लखनऊ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने आज ओपीडी करने के बाद रिवर बैंक कॉलोनी आई एम एभवन मैं एकत्र हुए. यहां पर सभी डॉक्टरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दिन भर निशुल्क ओपीडी चलाई. यहां पर डॉक्टर पी के गुप्ता ने कहा कि लगातार डॉक्टरों का उत्पीड़न किया जा रहा है उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है . उन्होंने कहा यह डॉक्टरों का सामूहिक सत्याग्रह है. जो कि देश भर में चलाया जा रहा है.

Advertisement

डॉक्टर जिलेदार रावत ने बताया डॉक्टर ने लगातार अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन चलाया और जुलूस निकल के प्रदर्शन भी किया. उसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसलिए मजबूरी होकर डॉक्टरों का सत्याग्रह का रास्ता चुनना पड़ा है. उन्होंने बताया सभी जिलों के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज करके मांग पूरी करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया पीएनडीटी एक्ट को भी कानून दायरे से बाहर लाना चाहिए. इस अवसर पर डॉक्टर रमा श्रीवास्तव सहित अन्य डॉक्टरों ने भी संबोधित किया.

Previous articleखाने में कीड़ा निकलने की शिकायत की तो मिल गया टेलर
Next articleयूके के प्रतिनिधि मण्डल ने किया ट्रामा सेंटर का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here