दिल्ली की रैली में यूपी की 500 से ज्यादा नर्सें भरेंगी हुंकार

1
1473

लखनऊ – सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा आयोजित हुंकार रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें देशभर से नर्सिंग स्टाफ आंदोलन के लिए भाग ले रहा है। इसमें लगभग 500 नर्सेज पूरे उत्तर प्रदेश से भाग लेने के लिए  अपने अपने शहर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे l यह जानकारी राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों  से नर्सेज दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

Advertisement

अशोक कुमार का कहना है पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों से सभी ने अपने अपने नाम का प्रस्ताव दे दिया है और उनके नामों की लिस्ट बनाकर तैयार कर दी गई है। उनके नेतृत्व में कल सुबह जंतर मंतर पर आंदोलन किया जाएगा। दिल्ली जाने वाले नर्सों के नाम को जिस प्रकार है और इनके नामों की लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है।

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने वालों की लिस्ट 

लखनऊ से –

अशोक कुमार, मन्जू सिंह, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अमित शर्मा (RMLIMS), सीमा शुक्ला (SGPGI Lucknow ), यदुनन्दनी (KGMU), प्रेम शीला तिवारी , विनय सिंह, अनीता सिंह, लता सिंह, कुसुम, सुनीता देवी, आभा, अल्पना , शारदा शुक्ला, शिखा सक्सेना।

मेरठ से –

शर्ली भंडारी, कौशल्या, ऊषा, पवन, प्रेम वती राम, पुष्पा, रविन्द्, रीना, योजना, अमरीश, म॓जू, निर्मला, रजनी, मीनं, व॓दना, डोली, स्वाती, अंजली, सुदेश, ललित, रूपा, पूजा, दिलशाद, शिवानी, वन्दना, धनवन्त, चेतना, ड़ोली, मनोज, गौरव, जानी, संदीप, रजनी।

झांसी से –

रानी वर्मा, ऐडीना हैरिस, मीना वर्मा, नेहा सैम्युअल, प्रीति सिंह।

कानपुर से –

अर्चना पांन्डे, सगीर अहमद।

बरेली से –

नीरा लाल, सोनिया मसीह, अनीता लाल, बीना पांडेय, डेजी लाल, मीनाक्षी मांगी, पुष्पा, अंतिमा, विनीत, रवि , बबिता मैक्सोन, अलिकज़िना, आराधना, अमिता पाठक, हिरदेश कुमार शर्मा।

सैफई से  –

आशा वर्मा, पुखराज सिंह, उमेश सिसोदिया, प्रिया निगम, नीतू वीर, संध्या शुक्ला, ममता राय, राजपति सिस्टर, राघवेंद्र गिरी, राहुल शर्मा, संजय शर्मा, सुदेश कुमार, गणेश कुमार, रविप्रकाश शर्मा, अमर सिंह, चंद्रावती सिस्टर, गीता कुमारी, मनोज व्यास, उर्मिला गिल, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, विशाल वर्मा, अनुराग प्रताप, अमित सिंह, विकास पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण, संदीप कुमार, जितेश त्यागी, शिप्रा गुप्ता, अतुल सिंगल, विनीत शर्मा, मनोज तीर्थानि, विवेक दीक्षित, सुधा रानी, स्वर्ण प्रभा, संदीप कुमार, कुलदीप यादव, प्रभात सक्सेना, प्रीती दास, नंदकिशोर, लकी, अगनेश सिस्टर, रानू, सुनील शर्मा, विजय वर्मा, आकाश भारद्वाज, वैंकटेश, शशि प्रभा, उपदेश कुमार।

अलीगढ़ से –

राधा वर्मा, अनीता किशोर, सी वी शर्मा, शबनम, नरगिस, शक्ति, शीबा, रेनू , रूबीना।

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ से –

विक्टोरिया, शिवानी चौधरी, सिस्टर शिक्षा मैसी, सीमा पी सिंह, सुधारानी, नीलम वर्मा, मीनाक्षी त्यागी, ललिता अरोड़ा, सुनीता तेवतिया, संजना, अनुराधा, बबीता, बालेस शर्मा, सिस्टर रजनी शर्मा, प्रियंका, सुशीला सिंह, शर्ली भंडारी, महिमा, रेनू त्यागी, माधवी, गीता सिंह, सिस्टर राजकुमारी, सिस्टर रोजीना, रोजलीन फ्लिप, सिस्टर नीतू गोयल, सिस्टर कुमकुम, सुजाता, नीता, हेमलता, मंजू सिंह, शालीन भटनागर मुरादाबाद, आशुतोष त्यागी प्रतिमा, सीमा, भारती, पूनम मैसी, प्रीति शर्मा, समद, बृज किशोर, विनोद, नरेन्द्र, मन्जू लता सिंह (अम्बेडकर नगर से आज ही दिल्ली में पहुंच गयीं हैं)।

नोयडा से –

मीरा जयसवाल, रेखा निगम, पूनम श्रीवास्तव, उर्मिला, मीना सिंह, बीना बिष्ट, रीना यादव, मोहित, रोज़ बाला, सुनील।

बागपत से –

नीलम बीनोली, जुबैदा, मीनू , गीता, मीनाक्षी, शशि सिंघल।

सहारनपुर से –

सुनैना आलम, अनुज चौधरी, माला , अनुज , सगुफ्ता, राहुल चौहान, अनामिका, स्वाति, दीक्षा, दीपक चौहान, अमित कुमार, रईश खान, दिनेश , कुलदीप, अनुज शर्मा, विनोद कुमार, मोहित, संजीव पुंडीर, अनिल कुमार, मिनाक्षी, सनी, रोहित, सचिन।

मथुरा से –

हर्देश शर्मा , हरीश, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा, सुमन परिहार।

इटावा से –

उर्वशी दीक्षित, अरुण पाल, भामिनि वर्मा, मो. कय्यूम, मो. सलमान, सोनी, नगमा, सुधा, प्रीती मिश्रा, मंजू, ज्योति, अतुल शर्मा, राम गोपाल सिंह फिरोजाबाद से 32 लोगों के साथ दिल्ली चल रहे हैं।

मेरठ से –

रोजीना , रोजलीन फिल्प, नीतू गोयल , कुमकुम, सुजाता, नीता, हेमलता, मंजू सिंह, राजेश कुमारी (मंत्री राजकीय नर्सिंग संघ गाज़ियाबाद), राजेश कुमारी सिस्टर, भारती यादव, अंजली , अलीशा, सरिता, परीक्षित, खुर्शीद , पूनम, प्रेमलता, प्रतिभा, सतेंद्र, गोविन्द सिंह, शिवराज, ज्योति, राहुल पटेल, कुशुम लता, गौरव, किरण (गाजिआबाद)।

इलाहाबाद से –

माधुरी देवी, राम खुशी, प्रीति सिंह, गीता सिंह।, पूनम यादव, रेनू सिंह।, राजकुमारी गौतम।

एटा से –

विजय यादव, मीरा बघेल, कल्पना, इवलिन मैसी, दुर्गेश, शिल्पी, मंजू , मधु, भगवान देवी, शशि, मीना।

आगरा से –

राकेश शर्मा, मनोज दिक्षित, सतीश त्यागी, श्रीराम शर्मा, प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, मुकेश, आईशा खान।

इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा आयोजित हुंकार रैली में लगभग 500 नर्सेज पूरे उत्तर प्रदेश से भाग लेने हेतु आज सायंकाल 6:00 बजे तक अपने  अपने शहर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे l

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअस्पतालों में कूड़ा अलग अलग रीसायकल होना जरूरी
Next articleआंदोलन को मजबूर प्रदेश के फार्मेसिस्ट, 10 से हड़ताल

1 COMMENT

  1. कृपया उच्च सिच्छ से भी ब्यूज और कार्यक्रम को महत्व दीजिए । उच्च sichhdetar ।।, हायर एजुकेशन नान टीचिंग वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, प्रांतीय महामंत्री, सी. पी. मिश्रा 7007416780… कानपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here