अस्पतालों में आउटसोर्सिंग खत्म करने की मांग

0
752

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के जरिए साफ-सफाई व अन्य कार्यों में लगाये जाने से खिलाफ चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के बैनर तले शनिवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में बैठक की गयी। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी। जो भी कर्मचारी तैनात किये जाएंगे, उन्हें विभाग द्वारा तैना किया जाए।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अल्प वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों से बहुत गुणवत्ता आैर जिम्मेदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कार्य को लेकर संवेदनशील क्षेत्र अस्पताल में आउटसोर्सिंग के नाम काम से खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष एसएल वाल्मीकि आैर महामंत्री कृष्ण गोस्वामी ने भी आउटसोर्सिंग या ठेका प्रथा बंद करने की मांग की।

Previous articleवेक्टर जनित रोग, स्वाइन फ्लू व डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्यशाला 22 को
Next articleश्री अमरनाथ के लिए लंगर रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here