450 वर्ष पुरानी मांग पूरी, दर्शन होंगे अक्षयवट के

0
993

न्यूज। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट दर्शन का श्रीगणेश करके श्रद्धालुओं के 450 साल पुराने दर्शन करने की मांग का रास्ता खोल दिया। श्री योगी ने गुरूवार को यहां अकबर द्वारा तैयार कराये गये किले के भीतर अक्षयवट दर्शन का श्रीगणेश करने के बाद कुम्भ क्षेा में मीडिया सेन्टर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कुम्भ के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालु अब बहुप्रतीक्षित अक्षय वट का दर्शन कर सकेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा,”प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में देश दुनिया के कोटि-कोटि लोग खिंचे चले आते हैं। तीर्थ के आकर्षण का वह भाव हम सब को यहां हजारों वर्षों से देखने को मिल रहा है। उस आस्था का सम्मान हो सके, यह प्रयास किया गया है। उसी प्रयास को बढाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 450 वर्षों के बाद अक्षय वट के दर्शन का सौभाज्ञ श्रद्धालु जन को प्राप्त होगा।”

योगी ने कहा कि अक्षय वट के दर्शन का श्रीगणेश कर इसे आज से आम श्रद्धालुओं भी अब इसका दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अक्षयवट मार्ग का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा पत्येक श्रद्धालु वहां जासके और उसका दर्शन करने के साथ ही सरस्वती कूप का दर्शन कर उनकी भव्य और दिव्य प्रतिमा का दर्शन कर आलौकिक आनंद से आध्यात्मिक अनुभूति स्वयं महसूस कर सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहलक में अटका टूथब्रश, इस तकनीक से निकाला
Next articleसमय पर मिलता नहीं स्ट्रेचर, गोद में उठाते है मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here